भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन ने माननीय ऊर्जा मंत्री के बयान की कड़ी निंदा की
भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा द्वारा सार्वजनिक रूप से वैश्य समाज को लेकर की गई “बिजली विभाग के अधिकारी वैश्य समाज के दुकानदारों की भाषा बोलने लगे हैं, जिससे अव्यवस्था फैल रही है” जैसी टिप्पणी को अत्यंत अशोभनीय, दुर्भाग्यपूर्ण और समाज को अपमानित करने वाला मानता है।
मंत्री महोदय का यह वक्तव्य न केवल वैश्य समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि उनके पद की मर्यादा के भी विरुद्ध है। जिस वैश्य समाज ने सदैव राष्ट्रहित, व्यापार, उद्योग, समाज सेवा एवं सांस्कृतिक मूल्यों को प्राथमिकता दी है, उसके विरुद्ध ऐसा अमर्यादित वक्तव्य अत्यंत दुखद है।
https://x.com/bvgfglobal/status/1948435746526036477?t=FxMyW3jZEXlTrHsp06sOdQ&s=09
Link of statement
facebook.com/share/r/14GAkY…
हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वैश्य समाज किसी भी राजनीतिक दल की सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाता है। समाज ने सदा कंधे से कंधा मिलाकर सरकारों को सहयोग दिया है। ऐसे में समस्त वैश्य समाज की छवि को धूमिल करने वाला बयान न केवल अविवेकपूर्ण है, बल्कि सम्पूर्ण समाज का अपमान है।
हमारी माँग:
मंत्री महोदय अपने बयान के लिए अविलंब सार्वजनिक क्षमा याचना करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस प्रकरण का संज्ञान लें और उचित सरकारी/दलीय स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
आगे से कोई भी जनप्रतिनिधि समाज विशेष के विरुद्ध भेदभावपूर्ण या अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करे, इसकी राजनीतिक और नैतिक गारंटी सुनिश्चित हो।
भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन यह मानता है कि ऐसे वक्तव्य सामाजिक सद्भाव और शांति को बाधित करते हैं। हम सभी समाजों के सम्मान में विश्वास रखते हैं और ऐसी किसी भी भाषा या व्यवहार का घोर विरोध करते रहेंगे।
सीए डॉक्टर विनय मित्तल
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन
📧 president@bvgfglobal.com
🌐 bvgf.in
Comments
Leave a Comment
No comments yet. Be the first to comment!